एक चक्र पूर्ण होता है।
या, यह आरम्भ है फिर से नए क्रम का?
खैर, जो सबसे मजेदार बात है कि
नए अर्थ उभरते हैं ,
छुपा अनजाना अहम् अचंभित करता है।
एक नए आयाम के प्रसव का दर्द
मैं भोगता हूँ , और फिर
इस नए उद्घाटन के सृजन का सुख ।
आंखों के आँसू में होठों की मुस्कान
घुलती जाती है - अजीब रंग है
सबसे अलग सबसे अनजाना
मन के परत खुलते हैं
धुंध फट जाता है - कुछ दीखता है
चक्र का कोई आरम्भ नहीं और
कहीं पूर्णता भी नहीं
बस यह सतत है
यह जीवन चक्र है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
चक्र का कोई आरम्भ नहीं और
जवाब देंहटाएंकहीं पूर्णता भी नहीं
बस यह सतत है
यह जीवन चक्र है।
-बहुत बढ़िया!!
जीवन का सत्य उकेर दिया है !!
जवाब देंहटाएं